Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के आठ विद्यार्थियों का चयन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की मेरिट सूची मे

महाविद्यालय के आठ विद्यार्थियों  का विश्वविद्यालय की मेरिट सूची मे स्थान

लोरमी// राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के आठ विद्यार्थियों का चयन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की मेरिट सूची मे हुआ हैँ..इस संदर्भ मे डॉ नरेन्द्र सलूजा ने बताया हैँ कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलादपुर के द्वारा शिक्षा सत्र 2023,,24 की मेरिट सूची जारी की गईं हैँ जिसमे एम ए हिन्दी के अक्षत शर्मा आत्माज स्वर्गीय श्री दिनेश शर्मा को तृतीय तथा किरण साहू आत्मज़ा श्री लोमश साहू को नवम स्थान, एम ए इतिहास की दुर्गा बंजारे आत्मजा श्री कुंवारु बंजारे को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ हैँ. इसके अलावा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में एम ए हिंदी से आशीष साहू को द्वितीय,भानु को षष्ठम तथा खेमकुमारी को दशम स्थान एवं एम ए इतिहास से निहारिका कुलमित्र को सप्तम स्थान तथा पल्लवी कुमारी जायसवाल को नवम स्थान प्राप्त हुआ हैं।इस सभी विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में 4 दिसंबर 2025 को आयोजित छठवें दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । मेरिट सूची के स्थान प्राप्त करने पर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.धुर्वे, डॉ.एस.के.जांगड़े, डॉ.एच.एस.राज, पी.पी.लाठिया, डॉ.नरेन्द्र सलूजा, डॉ.आर.एस.साहू, प्रो.निधि सिंह, डॉ.अर्चना भास्कर, प्रो.नितेश गढ़ेवाल, प्रो.विवेक साहू, प्रो.महेन्द्र पात्रे, प्रो.हेमा टंडन, प्रो. देवेंद्र जायसवाल, आर.के.श्रीवास्तव, एन.आर.जायसवाल, पुर्नेश जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, श्रीमती सुषमा उपाध्याय, डॉ.गंगा गुप्ता, प्रो.अमित निषाद, प्रो.मनीष कश्यप प्रो.श्रेया श्रीवास्तव, प्रो.सुषमा डहरिया, प्रो.गुरुदेव निषाद, प्रतापभानु शर्मा, भागबली जायसवाल, अविनाश साहू सोनू यादव, मुकेश यादव, उमाशंकर राजपूत, जितेन्द्र दूबे, नरेन्द्र ध्रुव, भारत ध्रुव, सुबुद्धि यादव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ