Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

हांडी फोड़ प्रतियोगिता एवम् मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार् आयोजन ps Ms बछेरा

 हांडी फोड़ प्रतियोगिता एवम् मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार् आयोजन ps Ms बछेरा

दिनांक 18/08/2025 को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता एवम् मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक विनोद कुमार साहू शिक्षक के मार्गदर्शन में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता एवम् मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराया 

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता

 इस प्रतियोगिता दो टीमों ने भाग लिया प्रथम टीम बालक वर्ग से रहा सदाशिव  डिगेश्वर राज दामु  पंकज नमन हिमांशु लेखराज एवम् साथी दूसरी टीम बालिका वर्ग में आशी बुद्धेश्वरी भारती सविता मीरा  अंजलि साक्षी विधि एवम् साथी ने भाग लिया दोनों टीम को पहले ट्रेनिंग दिया गया था कि पिरामिड कैसे बनाना है और सावधानी पूर्वक ऊपर चढ़ना है और नीचे सावधानी पूर्वक उतरना भी है जिससे किसी भी छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की चोट न लगें दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता दही हांडी एवम् श्री कृष्ण भगवान की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सभी शिक्षकों एवम् छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया तत्पश्चात दोनों टीमों को 5 मिनट का समय दिया गया था इस 5 मिनट समय में बालक वर्ग या बालिका वर्ग दोनों में जो पहले दही हांडी फोड़ देगा वो विजेता होगा बालक वर्ग शिवम् डिगेश्वर एवम् साथी द्वारा 4 मिनट में दही हांडी फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम् बालिका वर्ग आशी बुद्धेश्वरी भारती एवम् साथी द्वारा 5 मिनट में दही हांडी फोड़ कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया 

मटकी फोड़ प्रतियोगिता

में भारती सविता मीरा आशी बुद्धेश्वरी छोटी देवकी हेमा नंदनी ने भाग लिया सभी को बारी बारी आंख में पट्टी बांध बांधकर  गोला घूमकर गोला में रहना है और सामने थोड़ा दूर में रखे मटकी को डंडे से एक बार में फोड़ना है सभी ने बारी बारी अपनी अपनी आंख में पट्टी बांध कर डंडे से एक बार मारकर सामने थोड़े दूर में रखे मटकी को फोड़ने की कोशिश किया लेकिन बहुत सारी छात्राओं को निराशा और असफलता ही हाथ लगा गीता ने एक बार में डंडे से मटकी फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक विनोद कुमार साहू शिक्षक सरिता पांडेय शिक्षिका जागेश्वर साहू प्रधान पाठक त्रिलोकी साहू शिक्षक विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका एवम् सभी छात्र छात्राओं ने बहुत खुशी एवं उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया एवम् विजयी टीम को एवम् भाग लेने वाले सभी बच्चों को कॉपी एवं पेन दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ