ग्राम पंचायत सिलदहा में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न
सिलदहा// ग्राम पंचायत सिलदहा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती लता मनीष वर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया एवं पूजा-अर्चना कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राहुल वर्मा, उपसरपंच गंगोत्री वर्मा, जनपद सदस्य सुनीता चेलक, पंचगण कमलेश यादव, राहुल वर्मा, बबीता वर्मा, सीमा वर्मा, सुखमनी वर्मा, रामकली निर्मलकर, चंद्रशेखर निर्मलकर, पूजा राजपूत, अजय राजपूत, बैसाखु वर्मा, शिक्षकगण – अब्दुल खान (प्राचार्य), रवि भोसले, ठाकुर सर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका इंद्राणी राजपूत, रजनी जाधव, समेबाई, चंपा सोनवानी, हितोषनी नंद, कोदी, सरिता वर्मा, राजकुमारी, पूर्णिमा चेलक, संचालक सनत वर्मा, तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक – लक्ष्मी वर्मा, सेवा वर्मा, त्रिलोकी वर्मा, बहादुर राजपूत, रामलाल निर्मलकर, मालिकराम, सुरेंद्र यादव, छेदु वर्मा, विजयनंद, सत्यनारायण, परमेश्वर बंजारा, राजू कुर्रे, नरेश राजपूत, रंजीत राजपूत, पप्पू, सतीश, राजेश राजपूत, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया और देश की उन्नति एवं ग्राम विकास के लिए संकल्प लिया।













0 टिप्पणियाँ