मिस टीन मिसेज मिस्टर किड्स कोरिया ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब वैभवी सिंह एवम् रंजना शौर्य सिंह ठाकुर ने बढ़ाया मान
30 जुलाई 2025 को ममता ब्यूटी एवं स्टार स्टूडियो के द्वारा मनेन्द्रगढ़ में मिस ,मिसेज, मिस एंड मिस्टर टीन, मिस्टर किड्स कोरिया 2025 का भव्य आयोजन मनेन्द्रगढ़ में स्थित हसदेव इन होटल मनेन्द्रगढ़ में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेने के लिए उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकाश सोनी सर, काजल सोनकर, पल्लवी सोनकर, निर्णायक मंडल में ब्लेसी मैडम, अमन शर्मा, किरण मैडम, छवि सोनकर, विशाल महार, सन्नी सर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:00 से लेकर रात्रि 10:00 तक आयोजित किया गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को दो राउंड करने थे जिसमें रेट्रो राउंड एवं वेस्टर्न राउंड, इंट्रोडक्शन एवं क्वेश्चंडनियर राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाना था। जिसमें मिस टीन कैटेगरी में वैभवी सिंह ठाकुर उम्र 13 वर्ष, पिता श्री पंकज सिंह ठाकुर, स्कूल श्री पद्मश्री ग्लोबल स्कूल उस्लापुर,बिलासपुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विनर का खिताब जीता वही मिसेज कैटेगरी में श्रीमती रंजना सिंह ठाकुर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पूछेली विकासखंड पथरिया (ब्लॉक अध्यक्ष छ.ग. संयुक्त शिक्षक संघ )ने विनर का खिताब अपने नाम किया,वही मिस्टर किड्स कैटेगरी में शौर्य सिंह ठाकुर पिता श्री पंकज सिंह ठाकुर उम्र 11 वर्ष स्कूल श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल उस्लापुर बिलासपुर ने विनर का खिताब जीता इनके जीत से उनके परिवार एवं शहर में खुशी का माहौल है। हम यही आशा करते हैं कि इसी तरह यह सभी अपने परिवार और शहर का नाम प्रदेश मंच के साथ-साथ राष्ट्रीय मंच पर भी अपने शहर का नाम रोशन करेंगे हम सभी इनके बेहतर भविष्य की शुभकामना करते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में श्रीमती ममता पटेल, कमल सारथी, अमन शर्मा, पल्लवी सोनकर थे।
0 टिप्पणियाँ