ग्राम सिलदहा में किसान बेहाल – बारिश और बिजली दोनों से संकट
सिलदहा:- ग्राम पंचायत सिलदहा में कई दिनों से बारिश न होने के कारण फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी से खेत बंजर हो रहे हैं।
बारिश न होने की मार झेल रहे किसानों को दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही और परेशान कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि सिलदहा में ही बिजली विभाग का कार्यालय और डी.सी. (डिवीजनल सेंटर) होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार सत्तू सिंह (जे.ई., सिलदहा) से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो वे फोन उठाते हैं और न ही किसानों को कोई संतोषजनक जवाब मिलता है।
किसानों का कहना है कि बारिश न होने से फसल पहले ही बर्बादी की कगार पर है, ऊपर से बिजली कटौती ने उनकी मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। लगातार हो रही लापरवाही से पूरे क्षेत्र के किसान गहरी चिंता में हैं और शासन-प्रशासन से जल्द राहत की मांग कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ