ब्लॉक पथरिया के शा . उ . मा.विद्यालय पडियाईन स्कूल के 14 बच्चों का शतरंज और तीरंदाजी खेल के 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में चयन हुआ है
संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे कक्षा दसवीं से मंजू पात्रे ने अंडर-17 बालिका वर्ग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया । इस प्रकार की तीरंदाजी खेल मे भी 13 बच्चों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री के .एन . वर्मा सर द्वारा बच्चों को बधाई एवं अपना आशीर्वाद प्रदान किया यह सब की जानकारी संस्था के व्यायाम शिक्षक तीरंदाजी एवं शतरंज खेल के कोच श्री अजय बघेल द्वारा दिया गया
0 टिप्पणियाँ