बेलखुरी में बड़ी धूमधाम से मनाया भोजली त्यौहार,अच्छी फसल की कामना के साथ बड़े तालाब में किया विसर्जित
रविवार को पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में भोजली तिहार बड़ी धूमधाम से मनाया।सात दिवस तक भोजली की सेवा करने के बाद महामाया प्रांगण से सिर पर भोजली को रखकर बड़े तालाब में अच्छी फ़सल की कमाना के साथ विसर्जित किया गया। युवा गंगाराम साहू और दौलत सिंह राजपूत ने कहा कि भोजली तिहार छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।अगर हम इन पारंपरिक त्योहारों को नहीं मनाएंगे,तो हमारी संस्कृति और पहचान नष्ट हो( नंदा जाहि)जाएगी क्योंकि आज भोजली विसर्जन के दौरान टोकरियों की संख्या में कमी नजर आई,जो आने वाले समय के लिए चिंता का विषय हैं।
साथ ही युवाओं ने भोजली को एक दूसरे के कानों में रखकर "मित्रता दिवस" के रूप में भी मनाया गया।छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तिहार को बनाएं रखने के लिए आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों को हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया।इस दौरान डुकेश साहू,योगेश्वर राजपूत,हरिकिशन,बृजेश राजपूत,गंगाराम साहू,सुरेश कुमार राजपूत, विनय राजपूत, रामलाल राजपूत एवं बड़ी संख्या बालिकाओं के साथ माताएं भी उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ