नगर में किया गया भीमसेन जी की पुजा नगर के सुखशांति के लिए मूर्ति स्थापना
पथरिया - रविवार को नगर के किसानों ने जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में घोरमार तालाब किनारे भीमसेन महराज की प्रतिमा स्थापित कर उन्नत खेती और नगर की सुरक्षा के लिये प्रार्थना किये ।मूर्ति स्थापना के अवसर पर नगर पंचायत पथरिया अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने कहा कि वर्षों से भीमसेन जी की मूर्ति तालाब किनारे लगाई जा रही जिसके कारण खेती अनुरूप वर्षा ह्यो रही है यह परंपरा हमारे किसान भाइयों के कारण जीवित है । विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णब ने पथरिया चोरभट्ठी के किसानो के अच्छे फसल की कामना करते हुए कहा कि भीमसेन की प्रतिमा के प्रभाव से नगरवासी खुशलहाल है ।इस अवसर पर पार्षद प्रकाश भार्गव, भाजपा नेता रविन्द्र बघेल , बूथ अध्यक्ष विक्की साहू , रजुआ यादव , राजकुमार यादव, मंगल साहू, सहित नगर के किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ