विवाहित महिला की मौत की जांच के लिए पिता ने उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार....
मुंगेली// लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पैजनिया निवासी कौशल कश्यप की लड़की का विवाह राममनोहर कौशिक निवासी देवरी बेलपान तखतपुर में हुआ था, दिनांक 2/6/2025 को इनकी मृत्यु करेंट लगने की वजह से हुई ऐसा मृतक के पिता को सूचना मिली मृतक के पिता ने ससुराल वालों के ऊपर यह आरोप लगाया है कि उनकी लड़की के साथ आए दिन ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किया जाता रहा हैं उनके दहेज को लेकर भी कई बार प्रताड़ित किया जाता रहा हैं, दहेज की मांग को लेकर कई बार पूर्व में पंचायती भी की गई थी, मृतक के पिता का कहना है कि इस विषय में कई बार सूचना भी दी जा चुकी हैं जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, पूर्व में भी पुलिस प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया गया है जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, अंतः इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के लिए sp, आई जी, कलेक्टर, sdop कोटा को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में आगे क्या नया मोड आता है।
0 टिप्पणियाँ