कुकुसदा ग्राम पंचायत में अवैध शराब बिक्री और मुआवजा मुद्दों पर बैठक आयोजित
पथरिया// 26 जून 2025// पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुकुसदा में अवैध शराब बिक्री और मनियारी बैराज परियोजना के मुआवजा संबंधी मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री अजय शतरंज, जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, आबकारी विभाग की टीम सहित प्रशानिक अधिकारी तथा ग्राम सरपंच, पंचगण, कोटवार और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर चिंता जताई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अवैध शराब के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मनियारी बैराज परियोजना से प्रभावित हितग्राहियों को मुआवजा वितरण में आ रही समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। हितग्राहियों ने पारदर्शिता और समयबद्ध मुआवजा वितरण की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सभी दावों की निष्पक्ष जांच व शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
0 टिप्पणियाँ