कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण,सुविधाओं में सुधार, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा पर दिया जोर
कोण्डागांव// कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत लाइन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सीजीएमएससी के अधिकारियों को तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र में स्टाफ की उपलब्धता तथा साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।
जिला चिकित्सालय में कलेक्टर ने मातृ-शिशु अस्पताल के लिए निर्माणाधीन अतिरिक्त लेबर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में चल रहे मरम्मत और रखरखाव कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, सीएमएचओ डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.एल. मंडावी, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री ए.आर. मरकाम, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, डीपीएम भावना माहलवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।















0 टिप्पणियाँ