➡ मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत जिले मे सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सटोरिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
➡ थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत आरोपी रितिक साहू कोे आम जनता को रूपये पैसे का लालच देकर अंकों पर कागज एवं मोबाइल मे सट्टा पट्टी लिखते किया गया गिरफ्तार
➡ आरोपी रितिक साहू के कब्जे से नगद 4500 रूपये, कागज एवं वॉटस अप मे सट्टा पट्टी 01 नग मोबाइल कीमती 10000 रूपये, 01 डाट पेन को किया गया जप्त
➡ आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव मे अपराध क्र. 187/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया कार्यवाही
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त रूप से जिले में पूर्ण रूप से सट्टा प्रतिबंधित एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है प्राप्त निर्देशन पर दिनांक 02.12.2025 को अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना जरहागांव पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा मुखबीर सूचना मे ग्राम जरहागांव मे रितिक साहू पिता हेमंत उम्र 25 वर्ष निवासी जरहागांव, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा आम लोगो को रूपये पैसे का लालच देकर वॉटसअप मोबाइल के माध्यम से एवं कागज पर आम लोगो को लालच देकर अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी संजय साहू से गवाहोे के समक्ष सट्टा पट्टी से अर्जित नगदी रकम 4500 रूपये, एक लाईनदार कागज मे सट्टा पट्टी, 01 डॉट पेन, वॉटस अप के माध्यम से मोबाइल कीमती 10000 रूपये, कुल 14,500 रूपये को जप्त कर आरोपी रितिक साहू के विरूद्ध अपराध क्रमांक 187/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.12.2025 को आरोपी रितिक साहू को पूर्व आपराधिक रिकार्ड संलग्न कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. नंदलाल पैकरा थाना प्रभारी जरहागांव, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, प्र.आर.नोखेलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे, भुवन चतुर्वेदी आर. हेमसिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।













0 टिप्पणियाँ