Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

बांसकोट क्रिकेट स्पर्धा 2025 द विजय चैम्पियन ने जीता खिताब, हिमांशी वस्त्रालय 11 को 29 रनों से हराया

 बांसकोट क्रिकेट स्पर्धा 2025 द विजय चैम्पियन ने जीता खिताब, हिमांशी वस्त्रालय 11 को 29 रनों से हराया

कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बासकोट स्थित शहीद रतनलाल स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय BPL टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 10वां संस्करण भव्य रूप से संपन्न हुआ। क्रिकेट बांसकोट प्रीमियर लीग समिति द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 5 दिसम्बर से प्रारंभ हुई, जिसमें आईपीएल की तर्ज पर 8 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला 13 दिसम्बर (शनिवार) को द विजय चैम्पियन और हिमांशी वस्त्रालय 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हिमांशी वस्त्रालय 11 ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द विजय चैम्पियन ने निर्धारित 10 ओवरों में 175/5 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमांशी वस्त्रालय 11 की टीम 146/6 रन ही बना सकी और 29 रनों से मुकाबला हार गई। इस तरह द विजय चैम्पियन ने खिताब अपने नाम किया।

मानकु नेताम की तूफानी पारी

विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज मानकु नेताम और राकेश नाग ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 80 रन जोड़े। मानकु नेताम ने मात्र 25 गेंदों में 75 रन (2 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द बैट्समैन, मैन ऑफ द फील्डर और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मानकु नेताम ने पूरे टूर्नामेंट में 186 रन बनाकर हाई स्कोरर रहे।

गेंदबाजी में मोहित नेताम चमके

द विजय चैम्पियन के गेंदबाज मोहित नेताम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 12 विकेट झटककर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीता।

पुरस्कार वितरण

विजेता टीम द विजय चैम्पियन को ₹20,000 नकद, चमचमाती ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए। उपविजेता हिमांशी वस्त्रालय 11 को ₹10,000 नकद राशि सरपंच बासकोट मैनवती नाग द्वारा प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि एवं आयोजनकर्ता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मैनवती नाग (बासकोट) तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के उपाध्यक्ष नारायण नेताम, शिवचरण साहू, आत्माराम सिन्हा (पटेल), शीतल नाग (पंच), रमल नेताम (पूर्व सरपंच) उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में क्रिकेट समिति अध्यक्ष ईश्वर शार्दुल, उपाध्यक्ष मुकेश नेताम, संयोजक राहुल सेठिया, सचिव मोहित नेताम, कोषाध्यक्ष बसंत पांडे, संरक्षक अनुप सेठिया, संचालक राकेश नेताम, सहित समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ट्रॉफी सहयोग

प्रथम ट्रॉफी संतोष कृषि वस्तु भंडार, गम्हरी तथा द्वितीय ट्रॉफी नरेंद्र सेठिया द्वारा प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ