Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सात दिवसीय रासेयो शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन.... लोरमी

 सात दिवसीय रासेयो शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन,,,,,

लोरमी// राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के  राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई  का सात दिवसीय शिविर बिलासा पब्लिक स्कूल ग्राम बोड़तरा कला में संपन्न हुआ । इस संदर्भ में डॉ नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रो निधि सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस शिविर का थीम नशा मुक्त समाज  के लिए युवा था। इस शिविर के दौरान  नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली,भजन ,कीर्तन प्राणायाम ,योग किया गया ।बौद्धिक परिचर्चा में नशा मुक्त समाज के लिए युवा,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवा,ऊर्जा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवा,जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवा,विकसित भारत अभियान @2047,स्वच्छता ही सेवा हैं,राष्ट्रीय सेवा योजना वे 2020,,एक पृथ्वी,,एक स्वास्थ्य के लिए योग आदि विषयों पर प्रतिदिन 2 बजे से 4 बजे तक परिचर्चा हुई। बौद्धिक परिचर्चा में व्याख्यान देने वाले अतिथि

मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ठाकुर,गायत्री परिवार के सदस्य योगेश साहू, इंद्रजीत ध्रुव,ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मी नारद जायसवाल,कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ,एस डी एम लोरमी श्री अजीत पुजारी ,नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर पोलेश्वर साहू ,डॉ रूपेश साहू,बिलासा पब्लिक स्कूल फुलवारी के प्राचार्य  वीरेंद्र गंधर्व , शिक्षक सोनू राम साहू, कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद साकत ,बिलासा पब्लिक स्कूल बोड़तरा के प्राचार्य सोम साहू,बिलासा पब्लिक स्कूल के संचालक दुर्गा प्रसाद साहू 

महाराणा प्रताप स्कूल झाफल के कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह राजपूत, डॉ एस के जांगड़े,डॉ एच एस राज,पी पी लाठियां,,डॉ नरेंद्र सलूजा,डॉ आर एस साहू प्रो नीतेश गढ़ेवाल ,प्रो महेंद्र पात्रें,प्रो हेमा टंडन,, आर के श्रीवास्तव,प्रो अमित निषाद,डॉ गंगा गुप्ता ,प्रो मनीष कश्यप,प्रो श्रेया श्रीवास्तव,प्रो गुरुदेव निषाद,प्रो रवि कुशवाहा, शामिल थे। समापन भाषण में प्राचार्य डॉ एन के ध्रुव ने कहा कि एनएसएस छात्रों को दूसरों के दृष्टिकोण को समझने और उनकी सराहना करने में मदद करता है और साथ ही अन्य जीवों के प्रति सहानुभूति भी प्रदर्शित करता है। डॉ एस के जांगड़े ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समग्र उद्देश्य उच्च शिक्षा प्रणाली को एक विस्तृत आयाम प्रदान करना और शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-युवाओं को सामुदायिक सेवा के लिए प्रेरित करना है। डॉ एच एस राज ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, जिसे एनएसएस के नाम से भी जाना जाता है, महात्मा गांधी शताब्दी वर्ष 1969 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करना था। राष्ट्रीय सेवा का समग्र उद्देश्य शैक्षिक है। यह उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से प्राप्त होता है। तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति हेतु जागरूकत,कामिनी और ग्रुप द्वारा शिव तांडव,

संजना और ग्रुपद्वारा नौ देवी आराधना सुष्मिता और ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक ,तुलसी और ग्रुप द्वारा भारतीय संस्कृति पर नृत्य,नेहा और ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर नृत्य ,प्रिया और ग्रुप द्वारा कल्कि अवतार नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया । इस शिविर में डॉ.अर्चना भास्कर, प्रो.विवेक साहू ,प्रो. देवेंद्र जायसवाल, एन.आर.जायसवाल, पुर्नेश जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, श्रीमती सुषमा उपाध्याय,अविनाश निर्मलकर, प्रतापभानु शर्मा, भागबली जायसवाल, अविनाश साहू,सोनू यादव, मुकेश यादव, उमाशंकर राजपूत, जितेन्द्र दूबे, नरेन्द्र ध्रुव, भारत ध्रुव, सुबुद्धि यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ