कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली,योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों की समीक्षा — धान खरीदी में अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी के निर्देश
कोण्डागांव// कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में धान खरीदी कार्य की प्रगति का परीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अवैध धान परिवहन व भण्डारण पर सतत् निगरानी रखने और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही संग्रहण केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
बैठक के दौरान जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने अपार आईडी निर्माण में लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु सभी बीईओ को निर्देशित किया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में जनपद सीईओ को आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने और विशेष परियोजना आवासों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा आईसोलेशन भवन निर्माण की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-रिक्शा प्रदाय योजना, केशकाल मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य तथा बायपास निर्माण कार्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, डीएफओ श्री चुड़ामणि सिंह, सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













0 टिप्पणियाँ