Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सायबर सेल व पथरिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पथरिया निवासी गांजा तस्करी एवं ब्रिकी करने वाले आरोपी नरेन्द्र उर्फ जित्तु यादव एवं लेखराम श्रीवास को 01 किलो 840 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

👉 मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपी को गांजा किया गया गिरफ्तार।

👉 सायबर सेल व पथरिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पथरिया निवासी गांजा तस्करी एवं ब्रिकी करने वाले आरोपी नरेन्द्र उर्फ जित्तु यादव एवं लेखराम श्रीवास को 01 किलो 840 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

👉 जब्त 1.840  किलोग्राम गांजा कीमती 12880 एवं परिवहनरत मोटरसायकल कीमती 30000 रूपये व 01 नग मोबाइल कीमती 15000 कुल अनुमानित कीमत ₹57880/- है।

👉 गांजा तस्कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 276/2025 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत किया गया कड़ी कार्यवाही।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ की अवैध बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’अभियान को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मादक पदार्थों, सुखे नशा, के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।

उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, के कुशल मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना पथरिया की संयुक्त पुलिस टीम को दिनांक 10.12.2025 को मुखबीर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति ग्राम लौदा बजरंगबली मंदिर के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी करने हेतु खड़े हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम लौदा मे घेराबंदी की गई। मौके पर मोटर सायकल हीरो डिलक्स बिना नंबर पर सवार दो व्यक्ति मिले। जिनकी पहचान गांजा तस्कर (1). नरेन्द्र उर्फ जित्तु पिता स्व. अनुज उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 चोरभठ्ठी पथरिया (2). लेखराम उर्फ लेड़वहा श्रीवास पिता गौकरण उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 शांतिनगर पथरिया के रूप में हुई।

विधिवत गवाहोे के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 02 अलग- अलग पैकेट में 1 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹12880/- है। गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती ₹30,000/- एवं  01  विवो मोबाइल कीमती ₹15,000/- को भी जब्त किया गया। जब्त गांजा एवं सामग्री की कुल कीमत ₹57,880/- है।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाए जाने पर अपराध पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया गया और दिनांक 11.12.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी पथरिया, उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, सउनि पुहकल सिंह ठाकुर, प्रआर. यशवंत डाहिरे, रवि जांगड़े आरक्षक राकेश बंजारे, गिरीराज सिंह, रवि मिंज, भेषज पाण्डेकर की सराहनीय भूमिका रही।

  पुलिस अधीक्षक का संदेश एवं आमजन से अपील

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने लगातार 03 प्रकरण गांजा एवं 01 प्रकरण ब्राउन शुगर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह स्पष्ट किया कि ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध यह अभियान पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री अथवा तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ