चलित थाना लगाकर भोंगापाल साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को किया गया जागरूक,बाल विवाह, साइबर अपराध व यातायात नियमों पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कोण्डागांव। थाना उरंदाबेडा पुलिस द्वारा आज दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को थाना क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर पूर्व नक्सल प्रभावित ग्राम भोंगापाल के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर बाजार में आए ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर जागरूक किया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल थाना उरंदाबेडा को सूचित करने की अपील की गई। साथ ही किसी भी ग्राम में संदिग्ध गतिविधि, अज्ञात फेरीवाले या घूमंतु संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पहले ग्राम कोटवार एवं तत्पश्चात पुलिस को जानकारी देने के लिए समझाइश दी गई।
साइबर अपराध से बचाव को लेकर ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी अज्ञात कॉल पर अपना एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण साझा न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर राशि होल्ड कराने एवं थाना में सूचना देने की सलाह दी गई।
इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज, बीमा व ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, कार में सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कर दुर्घटनाओं से बचने की समझाइश दी गई।
महिला एवं नाबालिग बालक-बालिकाओं से संबंधित अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने, छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने, निर्धारित धान उपार्जन केंद्र में ही धान विक्रय करने एवं असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
पुलिस ने अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई की जानकारी लेने हेतु शिक्षकों से संपर्क, पालक समिति की बैठकों में नियमित भागीदारी, बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए उचित मार्गदर्शन देने की अपील की। साथ ही सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने एवं अपने परिवारजनों को भी इससे दूर रखने की सलाह दी गई।
चलित थाना के माध्यम से पुलिस और ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित कर सुरक्षा, जागरूकता और विश्वास को मजबूत करने का यह प्रयास सराहनीय रहा।













0 टिप्पणियाँ