माकड़ी विकासखंड में 5055 शिक्षार्थियों ने दी राष्ट्रीय साक्षरता महापरीक्षा 70.79% उपस्थिति के साथ परीक्षा सम्पन्न — शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
कोण्डागांव। कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में माकड़ी विकासखंड में बीते रविवार को राष्ट्रीय साक्षरता महापरीक्षा का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा हेतु कुल 7140 शिक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 5055 शिक्षार्थियों ने 141 परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होकर परीक्षा में भाग लिया। यह 70.79 प्रतिशत उपस्थिति साक्षरता अभियान में बढ़ती जागरूकता और जनभागीदारी को दर्शाती है।
राष्ट्रीय साक्षरता महापरीक्षा का उद्देश्य उन नागरिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो किसी वजह से औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए थे। महिला एवं पुरुष — दोनों ही वर्गों के शिक्षार्थियों ने जिम्मेदारी एवं उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई।
परीक्षा आयोजन में शिक्षकों, संकुल समन्वयकों एवं संकुल प्रभारियों ने सतत निगरानी रखी, जिसके चलते परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफल रही।
कार्यक्रम के प्रभावी संचालन में श्री डी.एस. पोटाई, जिला परियोजना अधिकारी कोण्डागांव, श्री गजेंद्र धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुखराम देवांगन, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री ताहिर अहमद खान, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सखाराम वट्टी, नोडल अधिकारी श्री योगेंद्र दिल्लीवार तथा ऑपरेटर श्री जोगेंद्र पोयाम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को मजबूत दिशा प्रदान करने के साथ यह परीक्षा माकड़ी विकासखंड में शिक्षा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई।














0 टिप्पणियाँ