कलार समाज का ऐतिहासिक युवक–युवती परिचय सम्मेलन 2025 भव्यता के साथ संपन्न,समाज की एकता, संस्कृति और नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सशक्त पहल
कोण्डागांव।कलार समाज जिला कोण्डागांव के तत्वावधान में आयोजित युवक–युवती परिचय सम्मेलन 2025 का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन रविवार, 14 दिसंबर 2025 को सांस्कृतिक नगरी कोण्डागांव में गरिमामयी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के हजारों स्वजातीय बंधु, युवक–युवतियाँ, माताएँ–बहनें एवं अनेक गणमान्य अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बस्तर सांसद महेश कश्यप, कोण्डागांव नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी सहित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं विधिवत पूजा–अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात समाज के पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथियों का पारंपरिक एवं भव्य स्वागत किया गया।
कलश यात्रा ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण समाज की माताओं एवं बहनों द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा रही, जो चौपाटी मैदान से प्रारंभ होकर नगर के अंतिम छोर तक निकाली गई। कलश यात्रा ने पूरे नगर में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपरा एवं सामूहिक सौहार्द का संदेश दिया, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं उत्सवमय हो उठा।
युवक–युवती परिचय सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
कलश यात्रा उपरांत युवक–युवती परिचय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस मंच के माध्यम से समाज के युवक–युवतियों को आपसी परिचय, विचारों के आदान–प्रदान एवं सामाजिक समरसता के साथ भविष्य निर्माण हेतु सशक्त अवसर प्रदान किया गया।
समाज को संगठित करने वाला सशक्त मंच
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संगठित करने, पारंपरिक मूल्यों को संरक्षित रखने तथा युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे सामाजिक संबंध सुदृढ़ होते हैं और नई पीढ़ी में संस्कार, संस्कृति एवं सामाजिक दायित्व का बोध विकसित होता है।
आयोजकों ने जताया आभार
कलार समाज जिला कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने समाज के समस्त सम्माननीय बंधुओं, माताओं–बहनों एवं युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजजनों की सक्रिय सहभागिता से ही यह आयोजन ऐतिहासिक रूप ले सका। आयोजकों ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन समाज की एकता, संस्कृति और सामूहिक विकास को और अधिक सशक्त बनाएंगे।













0 टिप्पणियाँ