कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण,वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश
कोण्डागांव। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को कोंडागांव एवं माकड़ी विकासखंड के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों—कुम्हारपारा, बफना, अमरावती और माकड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में टोकन व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र, आर्द्रतामापी यंत्र, डनेज, स्टैकिंग सहित संपूर्ण खरीदी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की।
कलेक्टर ने इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र से धान की बोरियों का वजन जांच करवाया और अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने केंद्रों में उपस्थित किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
विशेष रूप से कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों के प्रकरणों को प्राथमिकता से चिन्हांकित कर जल्द निराकरण किया जाए, ताकि पात्र किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे, अंकुर रात्रे, जनपद पंचायत सीईओ गजेन्द्र, डीएमओ लोकेश देवांगन, सहकारिता विभाग के अधिकारी उदय ठाकुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।














0 टिप्पणियाँ