साप्ताहिक समय-सीमा बैठक संपन्न,कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,धान खरीदी एवं बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की हुई समीक्ष
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए गणना पत्रक वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने कहा कि बीएलओ एप में ऑनलाइन एंट्री समय पर की जाए और बीएलओ को सहयोग देने हेतु नियुक्त वालंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
बैठक में धान खरीदी कार्य की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों के लंबित पंजीयन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। साथ ही, धान के अवैध परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य के सुचारू संचालन हेतु समिति के कर्मचारियों को अनुभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए।
इसके अतिरिक्त बैठक में श्रम विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना प्रकरणों में बीमा राशि भुगतान, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड निर्माण की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जिले में निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली और समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













0 टिप्पणियाँ