विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में बीएलए और बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न
मतदाता सूची के अद्यतन के लिए दी गई विस्तृत जानकारी — पुनरीक्षण कार्य में सटीकता और पारदर्शिता पर दिया गया जोर
कोण्डागांव// जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुचारू और त्रुटि रहित ढंग से संपन्न कराने हेतु कोण्डागांव विधानसभा एवं नारायणपुर विधानसभा (आंशिक) के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं (BLA) और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशिक्षण दिया गया। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत कोंडागांव के सभाकक्ष में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण सत्र में एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय उरांव ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने फॉर्म भरने की सही विधि, पात्र मतदाताओं के सत्यापन के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां और त्रुटि रहित सूची तैयार करने के उपायों पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री मनोज रावटे एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि पोया भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और बूथ अभिकर्ताओं ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और यह संकल्प लिया कि आगामी पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।














0 टिप्पणियाँ