जिला कोंडागांव में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का सफल आयोजन
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश में हुआ आयोजन — मरीजों को दी गई निःशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य परामर्श
कोंडागांव// छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025 के अवसर पर, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव में किया गया।
कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के पूर्व हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया, जिनमें ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 विकृति से प्रभावित व्यक्तियों का नि:शुल्क उपचार किया गया।
साथ ही मरीजों को विकृति के प्रभाव को कम करने एवं पुनः बढ़ने से रोकने के लिए फिजिकल एक्टिविटी, स्वास्थ्य शिक्षा सत्र और स्वयं देखभाल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
हितग्राहियों को विकृति रोकथाम, नियमित देखभाल और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र बघेल, एनएमए लोकेश सोनी, ताराशंकर बोस, तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पदमनाथ बघेल एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री मनोज की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के स्वास्थ्य विजन के अनुरूप, ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि “हर नागरिक सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सके।”














0 टिप्पणियाँ