Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

10 माह से फरार धान खरीदी केन्द्र में अमानत में खयानत के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली मुंगेली पुलिस को सफलता...धान गबन करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को ग्राम बरेला से लालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

10 माह से फरार धान खरीदी केन्द्र में अमानत में खयानत के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली मुंगेली पुलिस को सफलता।

1130.07 क्लिवंटल धान गबन करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को ग्राम बरेला से लालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना लालपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 146/22 धारा 409, 34 भादस के तहत था अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा मुंगेली के ज्ञापन के परिपालन में धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक शंकर दास बंजारा, धान खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर सनत कुमार कश्यप द्वारा दिनांक 11.04.2022 की स्थिति में कम्प्यूटर में दर्ज धान खरीदी, उठाव व शेष धान संबंधी जानकारी प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार उक्त खरीदी केन्द्र में धान की मात्रा 38883.60 क्विंटल धान खरीदी की गई है, जिसमें मिल को जारी धान की मात्रा 22428.80 क्विंटल, संग्रहण केन्द्र को जारी धान की मात्रा 15324.73 क्विंटल तथा शेष धान की मात्रा 1130.07 क्विंटल है, जिसका भौतिक सत्यापन करने पर धान खरीदी केन्द्र में धान की कोई भी मात्रा भौतिक रूप में नहीं पाया जाने पर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी मर्यादित शाखा कंतेली श्री अनिल कुमार सप्रे ने थाना लालपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर आरोपियों के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 409, 34, भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें विवेचना के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, एक अन्य आरोपी रामदास बंजारे 10 माह से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिरों की सूचना पर आरोपी रामदास बंजारे को लालपुर पुलिस ने ग्राम बरेला के किराये के मकान में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। 

        प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, सउनि बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक तीजराम यादव, रवि मिंज, राजन्द्र जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ