Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने के बजाए...विभागों का हवाला देते,उलटे पांव लौट रहें अधिकारी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

 अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने के बजाए...विभागों का हवाला देते,उलटे पांव लौट रहें अधिकारी

मुंगेली खनीज विभाग के जिला अधिकारी हमेशा रहती है अनुपस्थित,फोन से संपर्क करने पर नहीं करती रिसीव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन,अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही से बच रहे अधिकारी

मुंगेली/पथरिया:- गौरतलब हो कि मुंगेली जिले जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम किरना में तालाब का सड़ा मिट्टी निकालने के नाम पर सैकड़ों हाईवा मिट्टी व मुरूम खुदाई कर गांव से बाहर भेजा रहा है। वहीं सरपंच सचिव इस मामले में तालाब सफाई का हवाला दे रहें हैं,जिसके के लिए बकायदा पंचायत द्वारा मिट्टी निकालने संबंधित ट्रांसपोर्टर को पंचायत प्रस्ताव भी दिया गया है। जिसके आधार पर संबंधित ट्रांस्पोर्टर खनन कर आसानी से गांव से बाहर ले जा रहें है। यूं कहें कि सफाई के नाम पर  धडल्ले से तालाब में खुदाई जारी है। इस संबंध में तहसीलदार सहित एसडीएम,जिला सीईओ को अवगत कराया गया था। जहाँ मौके पर एसडीएम सहित जिला सीईओ पहुंचे हुए थे,पर वे कार्यवाही के बजाय खनीज विभाग का मामला बताकर पल्ल झाड़ लिए हैं। वहीं खनीज विभाग के जिलाधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा अधिकतर गायब रहती है,उनसे फोन से संपर्क करना चाहा पर रिसीव नहीं करती। अब ऐसे में खनीज विभाग के मामले पर कार्यवाही होने से रहा...और इसी के चलते जिले में जगह जगह अवैध उत्खनन बेखौफ जारी है।

हाल ही में बीना विभागीय अनुमति के ग्राम पंचायत किरना में केवल पंचायत प्रस्ताव के आधार पर ट्रांसपोर्टर सैकड़ों हाईवा मिट्टी खनन कर गांव से बाहर ले जा रहें हैं। जबकि गांव में कई स्थानों पर गढ्ढे हैं,जहाँ मिट्टी पाटने की जरूरत है। इसके बाउजूद बाहर भेजना समझ से परेय है। वहीं कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब देकर उलझा दिया जाता है,अधिकारियों के ऐसे रवैये रहेंगे तो शासन प्रशासन अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने में कैसे सफल हो पायेगी ये सोचनीय विषय होगा। जबकि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा प्रदेशभर के अधिकारियों को अवैध उत्खनन के खिलाफ सक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसके बाद भी विभागों का हवाला देकर कार्यवाही करने से तालमटोल किया जा रहा है। अब देखना होगा कि विभागों के पेंच में फंसे उलझन कब तक सुलझ पायेगें साथ ही उक्त अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही हो पायेगी या यूं ही छोड़ दिया जायेगा। फिलहाल अधिकारियों का मौके पे आनाजान लगा हुआ है,पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिससे स्थानीय रहवासियों की जहन में कहीं न कहीं मिलिभगत की आशंका बनी हुई है। फिलहाल अवैध उत्खनन जारी है,और कब तक चलता रहेगा उसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

क्या कहते हैं,अधिकारी व जनप्रतिनिधी -

 सरपंच/सचिव,ग्राम पंचायत किरना-तालाब की  मिट्टी पुरी तरह सड़ चुकी है,जिसकी सफाई कराने मिट्टी निकाली जा रही है। जिसके लिए सर्वसम्मति से बकायदा पंचायत से प्रस्ताव भी किया गया है।

श्रीमती प्रिया गोयल,एसडीएम पथरिया- खनन की जानकारी मिली थी,पर वह खनीज विभाग का मामला है। इस बारे में खनीज विभाग ही जानकारी दे पायेंगे।

श्रीमती पद्मिनी जांगड़े,खनीज निरीक्षक मुंगेली -मेरी जानकारी के मुताबिकउक्त पंचायत द्वारा तालाब खनन कराने खनीज विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बांकि जिला अधिकारी बता पायेंगे पर वे अभी नहीं है। वैसे कुछ दिन पहले मौके से एक हाईवा जब्त कर कार्यवाही की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Achche kam me hamesa rukawat hota hai mitti kharab hai isliye pura gaw bol rha hai baki aap hi ek aise ho jisko dikhai nii de rha hai mitti karab hai ki nii