विधायक लता उसेंडी ने दी विकास की बड़ी सौगातें,कोंडागांव–माकड़ी में 05 करोड़ 53 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
कोंडागांव// बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री लता उसेंडी ने गुरुवार को कोंडागांव और माकड़ी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। लगभग 05 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर उन्होंने ग्रामीणों के बीच खुशियों की लहर ला दी।
इस दौरान विधायक उसेंडी ने कहा कि “इन विकास कार्यों से क्षेत्र में शिक्षा, आधारभूत संरचना और ग्रामीण सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगाl
🔹 कोंडागांव विकासखंड में किए गए कार्य
ग्राम चिपावंड – डिपोपारा
8.90 लाख रुपये – व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण
11.66 लाख रुपये – हाई स्कूल चिपावंड में किचन शेड का लोकार्पण
🔹 माकड़ी विकासखंड में विकास की बड़ी सौगातें
ग्राम तोरण्डी
121.16 लाख रुपये – हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण
ग्राम हीरावंडी
15 लाख रुपये – अटल चौक के पास व्यावसायिक परिसर निर्माण
ग्राम उडिदगांव
121.16 लाख रुपये – हाई सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमिपूजन
🔹 ग्राम पीढ़ापाल में आधारभूत संरचना को मजबूती
4-4 लाख रुपये – दो स्थानों पर 1.5 मीटर पुलिया निर्माण
20 लाख रुपये – आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन निर्माण का भूमिपूजन
🔹 ग्राम बालोंड और केरावाही में शिक्षा व संस्कृति को बढ़ावा
बालोंड
121.16 लाख रुपये – हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण
02 लाख रुपये – रँगमंच निर्माण
केरावाही
121.16 लाख रुपये – हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण
03 लाख रुपये – पुजारी पारा बाड्रा रोड पर रंगमंच निर्माण
🔹 जनप्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रदमा बघेल, श्रीमती भगवती नेताम, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष श्रीमती जुगबती पोयाम, जनपद पंचायत कोंडागांव उपाध्यक्ष श्री टोमेंद्र ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती जुगबती नेताम, पूजा शर्मा, पन्ना लाल नेताम सहित कोंडागांव एवं माकड़ी क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
👉 ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।













0 टिप्पणियाँ