उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मुंगेली नगर पालिका में 30 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व किया भूमि पूजन
मुंगेली// दिनांक 19 नवंबर दिन बुधवार को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड मुंगेली में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी के करकमलों से नगर पालिका परिषद मुंगेली में 30 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में श्री परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैंड में स्थापित भगवान श्री परशुराम जी के प्रतिमा का अनावरण होने के पश्चात चौक में राजपूत समाज की ओर से बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया एवं राजपूत क्षत्रिय समाज तखतपुर मुंगेली परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नर्मदा सिंह राजपूत जी के द्वारा माननीय मुख्यातिथि श्री अरुण साव जी को पगड़ी पहनाकर एवं शस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया एवं राजपूत क्षत्रिय समाज तखतपुर मुंगेली परीक्षेत्र प.क्र.3738 की ओर से मुंगेली नगर ईकाई में बीस हजार वर्गफिट भूमि मांग एवं ग्राम चारभांठा में महाराणा प्रताप भवन आहता निर्माण एवं सौंदर्यकरण के लिए 20 लाख रुपए राशि एवं ग्राम कोदवाबानी में महाराणा प्रताप भवन के लिए 25 लाख रुपए राशि मांग पत्र सौंपा गया जिसको माननीय जी ने सहर्ष स्वीकार कर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर
मुख्यातिथि
मान. श्री अरूण साव जी उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन
मान. श्री पुन्नूलाल मोहले जी विधायक, विधानसभा मुंगेली मान. श्री रोहित शुक्ला जी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुंगेली मान.श्री जयप्रकाश मिश्रा जी उपाध्यक्ष, श्रीकांत पाण्डेय जी अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली श्री रामकमल सिंह परिहार जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मुंगेली श्री होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी माननीय कलेक्टर श्री कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल जी राजपूत क्षत्रिय समाज तखतपुर मुंगेली परीक्षेत्र अध्यक्ष श्री नर्मदा सिंह राजपूत जी श्री महेंद्र सिंह राजपूत (केंद्रीय संरक्षक) श्री हुकुम सिंह राजपूत जी क्षेत्रीय श्री चिम्मन सिंह राजपूत क्षेत्रीय सचिव उपाध्यक्ष श्री गेंद सिंह राजपूत जी श्री रज्जू सिंह राजपूत जी श्री शंकर सिंह राजपूत डॉ सुरेश सिंह राजपूत जी श्री दानी सिंह राजपूत श्री जगदीश सिंह राजपूत श्री संजय सिंह राजपूत (सरपंच ग्रा.प.चारभांठा) श्री ज्ञान सिंह राजपूत जी श्री अरविंद सिंह रवि सिंह ठाकुर सहित सामाजिक बंधु एवं मनमानस उपस्थित रहे।













0 टिप्पणियाँ