केशकाल में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन,महिला समूहों को मिली खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की प्रेरणा
कोण्डागांव// जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोण्डागांव द्वारा जनपद पंचायत केशकाल के सभा कक्ष में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महिला स्व-सहायता समूहों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बिहारी लाल शोरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों — श्रीमती कुसुमलता नेताम (प्रभारी महाप्रबंधक), श्रीमती नम्रता एल्मा (सहायक प्रबंधक), एवं श्री हर्ष लाहोटी — ने महिला समूहों को बड़ी, मिनी राइस मिल, अचार, पापड़, मक्का पोहा निर्माण जैसे उद्यमों की जानकारी दी और मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिविर में शामिल महिलाओं ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वयं की इकाई स्थापित करने हेतु गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम का समापन महिला समूहों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के संदेश के साथ हुआ।













0 टिप्पणियाँ