भटगांव से स्वयंसेवकों ने दिया जागरूकता का संदेश हथनिकला तक साइकिल यात्रा....
पथरिया// पर्यावरण संरक्षण, ईंधन की बचत और सेफ हेल्थ के प्रति जागरूकता हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथरिया खण्ड अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद शाखा भटगांव के स्वयंसेवकों ने ग्राम भटगांव से हथनिकला तक सायकिल चलाया जो कि साहसी चंदन कार्यक्रम के तहत किया गया।
जहाँ सायकिल यात्रा कर मंदिर प्रांगण हथनिकला पहुचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर विभाग के विभाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामावतार साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सवर्धन के लिए हम सबको सजग होना और इसके लिए हम सबको प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है, इसके लिए सबसे पहले छोटी छोटी जरूरतों के लिए साइकिल का उपयोग अपने जीवन मे लाना होगा! इससे ईंधन की बचत होगी और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोका जा सकता है, तभी हम स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण की परिकल्पना को साकार कर सकते है, साइकिल यात्रा की शुरुआत भारत माता की जयघोष के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुंगेली जिला पूर्व पर्यावरण संयोजक रोहित ठाकुर, रूपलाल, कुलदीप, अमित, अनुराग के साथ स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।














0 टिप्पणियाँ