Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

पथरिया तहसील साहू संघ का निर्वाचन संपन्न,जिला अध्यक्ष पुहूप राम साहू पर्यवेक्षक में रहे शामिल

पथरिया तहसील साहू संघ का निर्वाचन जुनवानी साहू भवन में संपन्न हुआ जिसमें प्रवेक्षक के रूप में जिला साहू संघ के अध्ययक्ष पुहूप राम साहू

पथरिया//  तहसील साहू संघ का निर्वाचन जुनवानी साहू भवन में संपन्न हुआ जिसमें प्रवेक्षक के रूप में जिला साहू संघ के अध्ययक्ष पुहूप राम साहू जी,पुर्व अध्यक्ष बलदाऊ साहू जी,महामंत्री हीरालाल साहू जी,रामकुमार साहू जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ जी में श्री रामकुमार साहू जी पुनः तहसील अध्यक्ष निर्वाचित हुए अपने उतबोधन समाज की विकास व उथान की बात कही उपाध्यक्ष श्री विष्णु साहू जी,महिला चित्रलेखा साहू जी,संगठन सचिव श्री लेखराम साहू जी,महिला उषा साहू जी निर्वाचित हुए बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से चुनाव हुआ जिसमें विशेष रूप से कृष्णा साहू,संतोष साहू,भीखम साहू,रामदुलार साहू रामकुमार साहू,विष्णु साहू,झूमुक साहू,नीतू साहू सोनाली साहू,सुखुराम साहू,भरत साहू परसकापा,गोविन्द साहू, दिव्यांशु साहू,भानू साहू,जलेश्वर साहू,भगीरती साहू,अभेराम साहू,अशोक साहू,पुनीत साहू,बबला साहू,बुधारी साहू,खेमू साहू,,संतोष साहू राजेंद्र साहू,दीपक साहू,लोकेश साहू,खिलेश्वर साहू,रमेश साहू,प्रमोद साहू,यशवंत साहू,जलेश्वर साहू,दरस साहू,पवित साहू,मुरीत साहू,गणपत साहू,दुर्गेश साहू,अनिल साहू नवीन साहू,रविलाल साहू,डी पी साहू, बड़ी संख्या में साहू समाज के तहसील परिक्षेत्र ग्राम के अध्यक्ष व पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ