नेशनल लोक अदालत की तैयारी तेज,प्रधान जिला न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी ने ली लोक अभियोजन अधिकारियों की बैठक
कोंडागांव// आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु 19 नवम्बर 2025 को जिला न्यायालय परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती किरण चतुर्वेदी ने की।
बैठक में लोक अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए न्यायाधीश श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि - ऐसे योग्य मामलों की शीघ्र पहचान कर सूची न्यायालय को उपलब्ध कराएं जिन्हें लोक अदालत में निपटाया जा सकता है।
👉 अभियोजन और न्यायालय के बीच समन्वय मजबूत किया जाए।
👉 पक्षकारों की सुनिश्चित उपस्थिति हेतु पूर्व सूचना की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों को आपसी सहमति से निस्तारित करना, लंबित मामलों में कमी लाना और नागरिकों को त्वरित एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभियोजन विभाग द्वारा सभी आवश्यक तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज समय पर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे, ताकि लोक अदालत की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।













0 टिप्पणियाँ