लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर ग्राम पीपरखुटा में कुर्मी (क्षत्रिय) समाज द्वारा भव्य समारोह
मुंगेली// लोरमी पीपरखुटा में 31 अक्टूबर को कुर्मी (क्षत्रिय) समाज द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ पर बाइक रैली निकाला गया वहीं समाज की बच्चियों द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह नृत्य के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई उपस्थित अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया व लौह पुरुष के देश के प्रति समर्पण व उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज के लोगों द्वारा जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जांजगीर विधायक श्री चंद्राकर जी, बिल्हा पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर व समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।













0 टिप्पणियाँ