Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

प्रशासनिक लापरवाही: झुठी शिकायत पर नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान मकान का निर्माण रूका

 प्रशासनिक लापरवाही:

झुठी शिकायत पर नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान मकान का निर्माण रूका 

सरगुजा// ये पुरा मामला सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट की है, जहां ग्राम खडगांव निवासी  सीताराम नायक द्वारा अपने निजी पुरखौती जमीन खसरा नंबर 1280 पर मकान बना रहा है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी मैनपाट द्वारा निर्माण में रोक लगा दिया गया। जिसमें यह कहा गया है कि आवेदक बलराम यादव आ० स्व० दशरथ यादव जाति बरगाह निवासी ग्राम खड़गांव उपतहसील राजापुर मैनपाट जिला सरगुजा (गः) के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया है कि आवेदक के स्वत्व एवं अधिपत्य की भूमि ग्राम खडगांव में ख0नं0 1279 रकबा 0.271 हे0 स्थित है। जिस पर मकान बाड़ी बनाकर एवं आने जाने के लिये रास्ता छोड़कर काबिज कास्त है। अनावेदक के द्वारा उक्त भूखण्ड में बने रास्ता एवं भूखण्ड को तथा शासकीय सड़क को अवैध रूप से कब्जा करने के ध्येय से दिनांक 30/09/2025 को नींव खोदाई कर मकान निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। आवेदक एवं ग्रामवासियों के द्वारा मना करने पर लड़ाई झगड़ा करते हुए गाली-गलौज तथा मारने पीटने की धमकी देने लगा। जिसकी सूचना थाना सीतापुर में दर्ज करायी गयी। अनावेदक द्वारा किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने हेतु बी-1 संलग्न कर इस न्यायालय में निवेदन किया है। 

प्रकरण में आवेदक अधिवक्ता का तर्क श्रवण किया गया। वादभूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्यों पर हल्का पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त होने तक रोक लगाई जाती है।

     पाराबेग तिर्की, पूर्व सरपंच 

उक्त नोटिस मिलने के बाद से निर्माण बंद है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करिब दस दिन पहले उक्त मामले को लेकर संबंधित हल्का क्षेत्र के पटवारी व आर.आई.  द्वारा मौका मुआयना कर जांच पंचनामा तैयार किया गया है। जिसमें शिकायत गलत पाया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा खसरा नंबर 1279 पर निर्माण की शिकायत की है जबकि निर्माण 1280,1281 में हो रहा है जो कि उनकी निजी जमीन है। रही बात आने जाने के लिए रास्ते की तो निस्तारी के लिए रास्ता छोड़कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए  ग्रामीणों से किसी तरह की कोई विवाद नहीं है उक्त मामले को लेकर जो शिकायत की गई है ओ पूर्ण रूप से निराधार है। आवेदक बलराम यादव द्वारा केवल दुर्भावनावश आवेदन प्रस्तुत कर परेशान करना है। 

गौतम सदावर्ती :- आर.आई. व पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर जांच पंचनामा बनाया है जिसमें शिकायत गलत पाया गया है। इसके बाद भी जबरन नोटिस भेजकर निर्माण में बाधा डाला जा रहा है। 

प्रबल राम तिर्की, सरपंच प्रतिनिधि - मकान निर्माण स्वयं की निजी जमीन में कराया जा रहा है। जिसमें जबरन विवाद की स्थिति निर्मित की गई जबकि अपनी निजी जमीन को रास्ते के लिए छोड़कर बनाया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ