सागरदीप कालोनी में नवरात्रि के अवसर पर मातारानी की प्रथम प्रतिमा स्थापना व सफल आयोजन
इस वर्ष सागर दीप कालोनी फेस-03 में प्रथम वर्ष मां नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सफल आयोजन किया गया।दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर स्थानीय विधायक धरम जीत सिंह का आगमन हुआ उनके द्वारा जगत् जननी मां अम्बे की पूजा अर्चना की गई। कालोनी वासियों ने विधायक जी का धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें कालोनी में सीसी रोड़ निर्माण सहित अन्य सहयोगात्मक कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ने कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए किए कार्यों व अपने कर्तव्यों से अवगत कराते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवरात्रि की इस महापर्व में मातारानी के नव रूप के दर्शन प्राप्त होती है,नव दिन तक श्रद्धालु मातारानी की सेवा में लीन रहते हैं।
इस बार बुधवार को नवरात्रि की समापन के साथ ही दशहरा पर्व मनाया गया। दुसरे दिन गुरुवार होने की वजह से तीसरे दिन शुक्रवार को मातारानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इन दिनों श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से मातारानी की सेवा की नव दिनों की सेवा के बाद आज शुक्रवार को जेवारा के साथ मातारानी की प्रतिमा,कालोनी के गलियों में भ्रमण कराया गया जहां श्रद्धालुओं ने अपने द्वार पर मातारानी सह अन्य विराजमान देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर विदाई दी।
इस अवसर पर बाजे गाजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालुओं ने मातारानी को विदाई दी। इस सफल आयोजन में मुख्य रूप से अमन मनवानी,प्रदीप यादव,गौरीश, रमेश चन्द्रा,शुभम देशपांडे,अनील ढोबले, परमेश्वर यादव,भोपाल यादव, जयप्रकाश कोरी,विनोद कुमार खुंटे,रीशु,अनील टंडन,तिवारी जी सहित कालोनी वासियों का भरपूर सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ