पूर्णिमा जायसवाल को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
लोरमी.... राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी की राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की स्वयंसेविका रथा एम ए अंतिम हिन्दी की छात्रा कू पूर्णिमा जायसवाल को शिक्षा सत्र 2024,,25 के राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कार वर्ष 2024,,25 के किए स्वयंसेवक स्तर पर चुना गया हैँ. इस संदर्भ मे महाविद्यालय के प्रो डॉ नरेन्द्र सलूजा ने बराया हैँ कि डॉ नीता बाजपेयी राज्य रासेयों अधिकारी, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपूर के पत्रानुसार शिक्षा सत्र 2024,,25 मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सात श्रेणियों विश्वविद्यालय स्तर, जिला सांगठक, रासेयों,संस्था (इकाई ) स्तर महाविद्यालय,संस्था (इकाई ) स्तर विद्यालय,कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय स्तर, कार्यक्रम अधिकारी विद्यालय स्तर,,स्वयंसेवक स्तर महाविद्यालय , के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया हैँ जिसमे स्वयंसेवक स्तर महाविद्यालय मे कू पूर्णिमा जायसवाल का चयन हुआ हैँ,इस पुरस्कार के तहत पूर्णिमा जायसवाल को 15000 रु की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. यह पुरस्कार 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार रायपूर मे उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा के द्वारा प्रदान किया जाएगा । पूर्णिमा के राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन होने पर प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना केवल महाविद्यालय के लिए ही नहीं अपितु लोरमी क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि एवं गौरव की बात हैँ.राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य "सेवा के माध्यम से शिक्षा" के आदर्श वाक्य के साथ छात्र-युवाओं के व्यक्तित्व, चरित्र और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना है,कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस साहू एवं प्रो निधि सिंह ने कहा कि : स्वयंसेवकों के भीतर सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना, स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना ये रासेयों का उद्देश्य होता हैँ और इन उद्देश्यों को साकार करने मे पूर्णिमा सफल हुई हैँ.इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ एस के जांगड़े,डॉ एच एस राज,पी पी लाठियां,प्रो नितेश गढ़ेवाल,प्रो हेमा टंडन ,डॉ अर्चना भास्कर,प्रो विवेक साहू ,प्रो महेंद्र पात्रे, प्रो देवेंद्र जायसवाल आर के श्रीवास्तव, एन आर जायसवाल, पूर्णेश जायसवाल,गंगाराम जायसवाल,श्रीमती सुषमा उपाध्याय,डॉ गंगा गुप्ता,प्रो अमित निषाद,प्रो श्रेया श्रीवास्तव,प्रो गुरुदेव निषाद,डॉ सुषमा डहरिया,अविनाश निर्मलकर,प्रो मनीष कश्यप,प्रतापभानु शर्मा,भागबली जायसवाल, अविनाश साहू,शिव यादव,मुकेश यादव,उमाशंकर राजपूत ,जितेंद्र दुबे, नरेन्द्र ध्रुव,सुबुद्धि यादव,भारत ध्रुव आदि ने पूर्णिमा को शुभकामनाएं दी हैं।
0 टिप्पणियाँ