Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

कर्मचारी से मारपीट करने वाले मंत्री केदार कश्यप को बर्खास्त करे भाजपा:सुशील सन्नी अग्रवाल

कर्मचारी से मारपीट करने वाले मंत्री केदार कश्यप को बर्खास्त करे भाजपा:सुशील सन्नी अग्रवाल


श्री सुशील सन्नी अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण एवं मजदूर नेता ने कहा कि जगदलपुर विश्राम गृह के कर्मचारी खितेंद्र पांडे को छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट किए जाने की घटना को अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य बताया है। कर्मचारी पाण्डेय अपने आपको बीमार (लकवाग्रस्त) होने की जानकारी भी दिए हैं,  एक बीमार और असहाय कर्मचारी के साथ सरकार के मंत्री का ऐसा व्यवहार घोर आपत्तिजनक है। ऐसे निर्दयी  मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाए तथा मंत्री कश्यप द्वारा कर्मचारी से सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगी जाए और उनके ऊपर कानूनी  कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञात हो कि मोदी जी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों ने बिहार बंद कराया था खुद मोदी जी अपने भाषण में इस घटना का उल्लेख करते हैं जो कि बेबुनियाद है, तो क्या इस कर्मचारी को भाजपा के मंत्री द्वारा मां की गाली देना एक मां का अपमान नहीं है? क्या केवल मोदी जी की माता जी का ही सम्मान है बाकी के माताओं का नहीं? अब क्या भाजपा छत्तीसगढ़ बंद कराने का साहस करेगी? भाजपा की सरकार जबसे प्रदेश में बनी है तब से कर्मचारियों और श्रमिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है, रोज कर्मचारियों और अधिकारियों पर अत्याचार की खबर आते ही रहता हैं, कदम कदम पर कर्मचारियों को अपमान झेलना पड़ रहा है। लेकिन आज तो पानी सर से ऊपर हो गया है, भाजपाई मंत्रियों का अहंकार अब कर्मचारियों के सम्मान से ऊपर हो गया है जो कि भाजपाई सोच के घटियापन को दर्शाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक और कर्मचारी हमारे प्रदेश की रीढ़ की हड्डी हैं और भाजपा के मंत्री द्वारा उनका अपमान सारे श्रमिकों और कर्मचारियों का अपमान है। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा, *इस कड़ी में आज शंकर नगर से मंत्री केदार कश्यप के सरकारी आवास तक शवयात्रा निकाली गई* और जब तक मंत्री जी कर्मचारी पांडे से माफी नहीं मांगेंगे और उन्हें पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक मंत्री केदार कश्यप को क्षमा नहीं किया जा सकता। यदि मंत्री जी ने ऐसा नहीं किया तो आगे आंदोलन और उग्र होगा क्योंकि कर्मचारी भाईयों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।

 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव सिंह ठाकुर, राकेश धोतरे, गंगा यादव, आकाशदीप शर्मा, कमलेश नथवाणी, सन्नी सिंह होरा, मुकेश मोंगराज, विष्णु नायक, नन्दू सिन्हा, राधे श्रीवास्तव, प्रीति सोनी, निसार चांगल, मोनू तिवारी सहित भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा जनता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ