“दिव्यरूपेण गरबा” — दिव्यांग बच्चों संग गरबा का अनूठा उत्सव
दिव्यांगता कोई बाधा नहीं है, बल्कि विशेषता है, यह माता के दिव्यपुष्प है।” - डॉ. वर्णिका शर्मा
रायपुर, 26 सितंबर 2025 — प्रज्ञा कर्ण बधिर शाला, डी.डी. नगर, रायपुर में प्रत्यूषा फाउंडेशन द्वारा आयोजित “दिव्यरूपेण गरबा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन दिव्यांग बच्चों के बीच अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ।
यह आयोजन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर उन बच्चों के लिए किया गया था जो सुन और बोल नहीं सकते हैं। कक्षा 1 से 8 तक के 60 से अधिक विशेष बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्र पहनकर गरबा नृत्य में भाग लिया। बच्चों की भाव-भंगिमा, लयबद्ध ताल और मुस्कुराहट ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथी डॉ. वर्णिका शर्मा, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (छ.ग.) ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में समरसता और समावेश की भावना को बल देते हैं। दिव्यांगता कोई बाधा नहीं है, बल्कि विशेषता है, यह माता के दिव्यपुष्प है।”
विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की बाल कलाकार सुश्री नायरा रंगारे (पीहू) रही। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष: श्रीमती प्रीति दास मिश्रा जी,ने बच्चों को साईन लैंग्वेज में गायत्री मंत्र सीखाया कार्यक्रम अध्यक्ष:श्री सेन कुमार बोथरा जी कार्यक्रम संरक्षक श्रीमती गुणा निधि मिश्रा जी, कार्यक्रम प्रभारी: अर्चना बोरा जी, सुमन पांडे जी पुष्पा शशि यादव आयुष मिश्रा सोनल श्रीवास्तव मिसेज एशिया मंजूषा संत सुनील ओझा एस एस के केयर हॉस्पिटल योगेश तिवारी अखंड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुमन मिश्रा अग्रणी महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम भोगल राखी यादव स्मिता बचपेयी रत्न पाण्डेय मनीषा सिंह अंजली देशपांडे चंद्रशेखर द्विवेदी नीला बघेल स्कूल शिक्षा विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ