तनिष्क ज्वेलर्स के शॉप का जोरा मॉल रायपुर में हुआ शुभारंभ
रायपुर// मिआ बाए तनिष्क ज्वेलर्स शॉप फर्स्ट फ्लोर स्टोर जोरा माल में दिनांक 23 सितम्बर 2025 दिन मंगलवार को रायपुर में शुभारंभ हुआ। इस शाप के शुभारंभ में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्रीओपी चौधरी के हाथों हुआ इस मौके पर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, चेयरमैन CSIDC छ.ग, राजीव अग्रवाल,वाईस प्रेजिडेंट बीजेपी नंदन जैन , प्रमोद जैन मुकेश अग्रवाल विनय अग्रवाल प्रांजल जैन प्रांजल अग्रवाल प्रखर अग्रवाल मुस्कान चौपड़ा, प्रबोध जैन,विनय चौपड़ा योगेश अग्रवाल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,मौजूद रहे।श्री जैन चर्चा के दौरान बताया कि ज्वेलरी कलेक्शन को सभी ने पसंद किया है। रायपुर राजधानी में शाप को सराहा ग्राहकों के डिमांड के हिसाब से ज्वेलरी डिजाइनिंग रखा गया है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा विश्वास है।श्री जैन ने आग्रह किया की एक बार शॉप आए और ज्वेलरी खरीदें तथा ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा विश्वास है। माई बाए तनिष्क ज्वेलर्स ज्वेलर्स ग्राउंड शाप शुभारंभ मुख्य अतिथि ने रिबन काट कर किया। कार्यक्रम के अतिथि शाल, बुके स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री जैन ने समस्त गणमान्य उपस्थित जनों को तनिष्क ज्वेलर्स शॉप के उदधाटन में आने हदय से आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ