राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर हुए सम्मानित
भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के निर्देशानुसार जिला संघ रायपुर के अध्यक्ष जी स्वामी जी जिला आयुक्त श्री हिमांशु भारतीय सर जी के मार्गदर्शन में एवं जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला जी के नेतृत्व में 19/ 9/ 2025 को बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर में सत्र 2023 - 24 और 2024 - 25 के राज्य पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण रोवर रेंजर स्काउट गाइड के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सर जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष श्री जी स्वामी जी ,विशिष्ट अतिथि सुरेश शुक्ला पूर्व जिला मुख्य आयुक्त की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरण एवं समान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व स्वागत पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सर जी द्वारा उद्बोधन में बच्चों को एक साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने एवं स्काउटिंग हमारे जीवन में सीखने की शक्ति विकसित होती है यह कहकर 162 विद्यार्थी सम्मानित होकर हम सबकी आने वाली पीढ़ी का हौसला बढ़ाने की बात कही जिला संघ अध्यक्ष जी स्वामी जी द्वारा बच्चों को हमेशा संस्कार के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहने और छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग की एक नई पहचान बनाने की बात कही पूर्व जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला जी द्वारा स्काउटिंग की यात्रा कभी ना कम होने नित प्रति आगे बढ़ने राज्य पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रपति पुरस्कार तक जाने व शिक्षकों का आशीर्वाद हमेशा बने रहने की भाव व्यक्त करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही राष्ट्रीय पत्रकार प्रकाश शर्मा जी द्वारा स्काउटिंग जीवन जीने की कला है इसे हम सबको नित प्रति आगे बढाते रहने की शुभकामनाएं दी
अतिथियों द्वारा स्काउटिंग से मानव जीवन जीने की कला कह कर नित्य प्रति आगे बढ़ाने व एकता के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी लखनऊ जंबूरी एवं छत्तीसगढ़ में रोवर रेंजर जंबूरी में सबको मिलकर कार्य करने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किये
इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटर गाइडर को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
उक्त कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष गायत्री सिंह, रेडक्रॉस के प्रभारी अधिकारी ममता सिंह डॉ प्रणी जे प्रकाश प्राचार्य बाला जी विद्या मंदिर राष्ट्रीय पत्रकार प्रकाश सिंह वीरेंद्र शर्मा दीपक झा हसरत खान एल टी स्काउट टी के एस परिहार पूर्व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त रामपल तिवारी एल टी कब मास्टर भारती अग्रवाल प्राचार्य अभनपुर हेमंत शुक्ला जिला संगठन आयुक्त स्काउट डॉ लक्ष्मी नायक जिला संगठन आयुक्त गाइड गोपाल राम वर्मा डीटीसी स्काउट शाहिना परवीन डीटीसी गाइड संयुक्त सचिव लीना वर्मा रोहित वर्मा सचिव विकास खंड आरंग मुकेश बोरकर सचिव विकासखण्ड धरसीवा भूपेश साहू सचिव विकासखण्ड अभनपुर आरती राजपूत सपना बड़ोदिया दीपक ध्रुवंशी अन्नपूर्णा पांडे कुमुद देवांगन मनीषा वायकर नमन साहू अभिजीत अंजना गुप्ता यशवंत ध्रुव राजेश कुमार उदय मुकादम सुश्री दुर्गा लहरी भुनेश्वरी वैष्णव आकांक्षा मेनका निषाद निशा सिंह टिकेश्वर पटेल द्रोपति जोशी अनीता गुरुपंच उपस्थित रहे मंच का संचालन जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ लक्ष्मी नायक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन हेमंत शुक्ला जिला संगठन आयुक्त द्वारा किया गया उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मीना भारद्वाज द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ