टेकलाल प्रवीण मांडले ने राज स्तरीय तीरंदाजी में गोल्ड मेडल में कब्जा कर,राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में किया नाम पक्का
पथरिया,मुंगेली// टेकलाल प्रवीण मांडले पिता श्री धर्मेंद्र कुमार मांडले ग्राम सोढ़ी मराठी विकासखंड पथरिया जिला मुंगेली से शालेय स्पर्धा कोन्डागांव 25 वी राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेल मे कंपाउंड राऊंड U -14 बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए अपना नाम पक्का किया ।
इस उपलब्धि से ग्राम पंचायत सोढ़ी मराठी के समस्त नागरिको में बहुत ही हर्ष और उत्साह की लहर है । क्योंकि सत्र 2011 से 2017 तक तीरंदाजी खेल में 28 मेडल इस गांव के खिलाड़ियों ने हासिल किया था जो कि इस छोटी सी गांव की बहुत बड़ी कामयाबी थी । खेल समाग्री का अभाव और मैदान ठीक ना होने के कारण अभ्यास करना और मेडल आना भी बंद हो गया । लेकिन इस जीत व मेडल से खिलाड़ियों में फिर से जुनून पैदा कर दिया है ।
गांव के सरपंच धनेश्वर गाहिरे ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ी, पालक व उसके कोच धर्मेन्द्र मांडले ( NIS कोच ), अजय बघेल (पी .टी .आई . ), लेखराम बंधे (पी .टी .आई . ) को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा खेल से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ