दाऊपारा मुंगेली स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में 16 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय
शतरंज स्पर्धा में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया की छात्रा उर्वी गुप्ता ने 14 वर्ष बालिका वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया । इस उपलब्धि के बाद वह झारखंड, रांची में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा के लिए चयनित हुई। उर्वी गुप्ता कक्षा सातवीं की छात्रा हैं वह शतरंज खेल में बहुत रुचि रखती हैं । इनके पालक श्री महेंद्र गुप्ता ने बेटी की रुचि को ध्यान में रखते हुए पडियाईन स्कूल के व्यायाम शिक्षक अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी एवं शतरंज के कोच सीनियर नेशनल आर्बिटर (SNA) श्री अजय कुमार बघेल के पास शतरंज की कोचिंग के लिए अपनी दोनों बेटी उर्वी और आकर्षी को भेजा ।
उर्वी ने लगातार 1 महीने तक ट्रेनिंग लिया जिसका नतीजा आज सामने है । उर्वी की उपलब्धि के लिए उनके कोच अजय बघेल एवं उनके स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री शशांक शुक्ला, प्राचार्य श्री सुरजीत टंडन,ब्लॉक पथरिया के खेल प्रभारी श्री अशोक यादव इन सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चे को बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
0 टिप्पणियाँ