हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता तिरंगा राखी एवं विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम p/s बछेरा
पथरिया/मुंगेली- 79 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक 3 चरणों में आयोजन पूरे भारत देश में आयोजित किया गया है। तिरंगा आधारित राखी विद्यार्थियों से तैयार कराना विद्यालय के अध्ययन अध्यापन कक्ष एवम् परिसर में स्वच्छता तथा पेयजल संवर्धन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम,तिरंगा बनाने हेतु रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा में लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक,श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम में विद्यालय में सभी शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता कार्य किया गया। छात्रा साक्षी मुस्कान आशी बुद्धेश्वरी भारती,सविता,मीरा,खुशी, अंजलि,छोटी,मीरा,देविका, हेमलता,शिवरानी,कविता, तीजिया,सरिता,यामिनी,साक्षी,माही,प्रिया,राजेश्वरी द्वारा तिरंगा राखी तैयार कर सभी छात्राओं द्वारा सभी छात्रों को तिरंगा राखी पहनाकर सभी छात्र भाईयों की लंबी उम्र की कामना किया एवम् विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम भी मनाया गया। सभी छात्राओं ने विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक द्वारा बताया गया कि भारत देश की गहना जंगल है और आदिवासियों द्वारा सदियों से जल,जंगल,जमीन की सुरक्षा किया जाता है। प्रधान पाठक श्री जागेश्वर साहू,लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक, श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका एवम् सभी छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता भाइयों को रक्षा सूत्र तिरंगा राखी पहनाकर एवं आदिवासी दिवस की कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ