Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

राष्ट्रीय खेल दिवस खेल एवं फिटनेस गतिविधि आयोजन ps Ms बछेरा

राष्ट्रीय खेल दिवस खेल एवं फिटनेस गतिविधि आयोजन ps Ms बछेरा

आज दिनांक 29/08/2025 को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका श्री विनोद साहू शिक्षक के मार्गदर्शन में भारत के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 29अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है हॉकी के जादूगर के रूप मे प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद जी को भारतीय खेलो में उनके अमूल्य  योगदान के लिए याद किया जाता है 2019 में इसी दिन फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई जिसने भारत की फिटनेस और खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ा इस वर्ष 2025 राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे भारत में एक व्यापक अभियान के रूप मे मनाया गया जिसका उद्देश्य हर आयु वर्ग का व्यक्ति कम से कम एक खेल में सक्रिय रूप से भाग ले

उद्देश्य- भारत की समृद्ध खेल विरासत का उत्सव मनाना और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करना 

मजेदार और प्रतिस्पर्धातमक खेलो के माध्यम से शारीरिक सक्रियता समावेशिता और टीम वर्क को प्रोत्साहित करना,शैक्षणिक संस्थानों संगठनों और स्थानीय समुदायों में फिटनेस की संस्कृति को प्रेरित करना

ओलंपिक मूल्यों में राष्ट्रीय खेल दिवस NSO समारोह को समाहित करके पूरे देश को ईमानदारी महत्वाकांक्षा और सामूहिक भावना के साक्षा दृष्टिकोण के अंतर्गत एक जुट करना है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में राष्ट्रीय खेल दिवस खेल एवम् फिटनेस गतिविधि आयोजन किया गया  प्राथमिक शाला बछेरा जिसमें 50 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में माही सरिता हिमानी प्रिया श्वेता सविता सुमन मुस्कान कविता विधि बुद्धेश्वरी छोटी भारती रिंकी दामिनी 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में लेखराज राज गुरुप्रीत सुमित दीपेश शिवम् सदाशिव टीकाराम करण नमन ने भाग लिया बालिका वर्ग में प्रथम दामिनी द्वितीय सविता तृतीय सुमन बालक वर्ग में प्रथम लेखराज द्वितीय सुमित तृतीय करण फुगड़ी प्रतियोगिता में प्रथम सविता द्वितीय हिमानी तृतीय में विधि  माध्यमिक शाला बछेरा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम जलेश्वरी द्वितीय देविका रुमाल झपट्टा खेल में मुस्कान की टीम ने पुरस्कार जीता खोखो खेल में भारती की टीम विजेता हुआ कबड्डी बालिका वर्ग सरिता की टीम विजेता बालक वर्ग में नमन की टीम विजेता रहा  फुगड़ी प्रथम देविका द्वितीय चांदनी रस्सीकुद प्रथम देविका द्वितीय संध्या बांटी में प्रथम हरीश द्वितीय युवराज कैरम में प्रथम विपिन द्वितीय मनुराज बैडमिंटन में प्रथम तरुण द्वितीय मुस्कान पिट्ठल में प्रथम योगिता द्वितीय उर्वशी लूडो में प्रथम गगन द्वितीय तरुण सभी बच्चों में खेल के प्रति अपार प्रेम और उत्साह देखने को मिला सभी बच्चे खुशी खुशी खेल में भाग लिए इस आयोजन में लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक विनोद कुमार साहू शिक्षक श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका श्री राजकुमार साहू प्रधान पाठक श्री जागेश्वर साहू प्रधान पाठक श्री त्रिलोकी साहू शिक्षक श्रीमती सरिता पांडेय शिक्षिका एवं सभी छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ