योजना श्रम विभाग का फायदा चॉइस सेंटरों का सुशील सन्नी अग्रवाल
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं मजदूर नेता श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मजदूर संगठन तथा श्रमिकों के द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं किंतु जब मजदूर साथियों के द्वारा योजनाओं का आवेदन करने चॉइस सेंटर में जाते हैं तो उनके द्वारा यह कहकर कि श्रम विभाग में आवेदन पास करने के लिए राशि देना पड़ता है कहकर मिलने वाली राशि में बड़ा हिस्से की मांग किया जाता है जिसके कारण मजदूर साथियों का नुकसान होता है, और वर्तमान सरकार इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रही है, शिकायत करने पर श्रम विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है जिसके कारण चॉइस सेंटर वाले मनमानी कर मुंहमांगी राशि वसूल रहे हैं। संज्ञान में यह भी आया है कि कई अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के रिश्तेदार और स्वयं का भी चॉइस सेंटर है जिनका सीधा संबंध होने कारण मनमानी किया जाता है।
जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब श्रमिकों के शिकायत पर ऐसे चॉइस सेंटरों की आई डी ब्लॉक कर दिया जाता था।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि अभी बीजेपी की सरकार में श्रमिकों को स्वघोषणा प्रमाण पत्र के आधार पर निर्माणी श्रमिक के रूप में विभाग में पंजीकृत कर दिया जा रहा है जिसके कारण असंगठित क्षेत्र में पंजीयन नहीं के बराबर हो रहा है, क्योंकि असंगठित मंडल में अच्छी योजनाओं की कमी और फंड की कमी होने के कारण असंगठित श्रमिकों को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, स्वघोषणा पत्र स्वयं द्वारा जारी करने के कारण जो निर्माणी श्रमिक नहीं है वे भी ईसी मंडल में पंजीयन कराना चाहते हैं, जिसके कारण आज प्रदेश में असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिको के लिए कोई भी अच्छी योजना संचालित नहीं है, महीनों से ई रिक्शा का भी आवेदन नहीं हो रहा था।
0 टिप्पणियाँ