पंच द्रव्य से शिवलिंग अभिषेक एवम् श्रावण झूले का आयोजन शा.प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल बछेरा
आज दिनांक 04/08/2025 को शासकीय प्राथमिक एवम् माध्यमिक शाला बछेरा में पंच द्रव्य से शिवलिंग अभिषेक एवम् श्रावण झूले का आयोजन लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक,सरिता पांडेय शिक्षिका के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक श्रावण मास की अंतिम सोमवार को विद्या, देविका,चांदनी,नीलम,माही प्रिया,हिमानी,श्वेता,सरिता तीजिया,सविता,आशी कविता,बुद्धेश्वरी,विधि,मीरा, खुशी,मानसी,मुस्कान के द्वारा अंतिम श्रावण सोमवार भगवान शिव शंकर का उपवास रखा गया एवम् श्रीमती बम्लेश्वरी यादव, श्रीमती सरिता पांडेय, शिक्षिका द्वारा भी भगवान शिव शंकर का उपवास रखा गया एवम् सभी छात्राओं के द्वारा शिवलिंग बनाकर विद्यालय में लाया गया था। कुमकुम चंदन पुष्प गुलाल एवम् घी का दीपक प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया। एवम् जल दूध दही शहद एवम् घी पांचद्रव्य से शिवलिंग का विधि विधान से पूजा किया। श्री राजकुमार साहू प्रधान पाठक,श्री जागेश्वर साहू प्रधान पाठक,लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक, विनोद कुमार साहू शिक्षक,त्रिलोक साहू शिक्षक, सरिता पांडेय शिक्षिका, बम्लेश्वरी यादव शिक्षिका के द्वारा एवं सभी छात्र छात्राओं के द्वारा विधि विधान से भगवान शिव शंकर शिवलिंग का पंचद्रव एवं पुष्प अर्जित कर पूजा किया एवम् माता यशोदा कृष्ण और राधा भगवान की श्रावण झूला में पूजा अर्चना कर श्रावण झूले का आनन्द लिया गया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं में पंच द्रव्य से शिवलिंग अभिषेक एवम् श्रावण झूले कार्यक्रम किया गया एवं सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं में बहुत ही खुशी और उत्साह एवम् धार्मिक सामाजिक समरसता शिक्षा राष्ट्रीयता सांस्कृतिक क्षेत्रों में रुचि देखने को मिला इस कार्यक्रम में श्री राज कुमार साहू प्रधान पाठक जागेश्वर साहू प्रधान पाठक लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक विनोद कुमार साहू शिक्षक सरिता पांडेय शिक्षिका बम्लेश्वरी यादव शिक्षिका त्रिलोक कुमार साहू शिक्षक एवम् सभी छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही आनन्द पूर्वक मनाया गया
0 टिप्पणियाँ