ब्लॉक पथरिया के शा.उ.मा . विद्यालय पडियाईन स्कूल के 14 बच्चों का शतरंज और तीरंदाजी खेल के 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में चयन हुआ है
संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे कक्षा दसवीं से मंजू पात्रे ने अंडर-17 वर्ष बालिका वर्ग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और इसका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ । इसी प्रकार तीरंदाजी खेल के कंपाउंड राऊंड 17 वर्ष बालिका वर्ग मे मंजू पात्रे द्वितीय, मानसी तृतीय, खुशी बंजारे चतुर्थ,कंपाउंड राउंड 19 वर्ष बालिका वर्ग में लुकेश्वरी साहू प्रथम ,गीतांजलि द्वितीय, प्रिति तृतीय ,भारती राजपूत चतुर्थ,रिकर्व राउंड 17 वर्ष बालिका लक्ष्मी पात्रे तृतीय,काजल दिनकर चतुर्थ,रिकर्व राउंड 19 वर्ष बालिका वर्ग आराधना घृतलहरे प्रथम ,रिया रात्रे द्वितीय, आरुषि राकेश तृतीय, अंजलि ध्रुव चतुर्थ, इन सभी बच्चों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है यह सभी बच्चे 28.08.2025 से 31.08.2025 तक जिला कोंडागांव राज्य स्तरीय खेलने के लिए जाएंगे इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री के .एन . वर्मा सर एवं स्टाफ के सभी आदरणीय शिक्षक शिक्षिकाए, वि .ख . शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा मंडोई मेडम, ब्लॉक खेल प्रभारी श्रीमान अशोक यादव सर इन सभी ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इन सब की जानकारी संस्था के व्यायाम शिक्षक तीरंदाजी एवं शतरंज खेल के कोच सहायक विकास खंड खेल प्रभारी श्री अजय कुमार बघेल द्वारा दिया गया ।













0 टिप्पणियाँ