नगर पंचायत पथरिया के वार्ड नंबर 06मे पार्षद इंद्रजीत पप्पू यादव द्वारा अपने पार्षद निधि से सांस्कृतिक मंच का किया भूमि पूजन
पथरिया -आज नगर पंचायत पथरिया के वार्ड नंबर 06मे पार्षद इंद्रजीत पप्पू यादव द्वारा अपने पार्षद निधि से सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन किया गया मंच निर्माण से दुर्गा जी स्थापना व गणेश जी स्थापना और अन्य कार्य हेतु उपयोगिता होगी इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हुलसी रघु वैष्णव,उपाध्यक्ष मनोज पांडेय,पार्षद सभापति इन्द्रजीत यादव, ओमूदीवान,विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव,युवा नेता शत्रुघ्न पाली,प्रीतम मानिकपुरी,राजकपूर जायसवाल,समीर यादव,वार्ड के युवा टीम मिलाप जायसवाल,विजय जायसवाल,अमित निर्मलकर,दीपक पाली, विक्की यादव,सोनू जायसवाल,पंकज यादव,ईतवारी जायसवाल, राजा पाली,आदि कार्य कर्ता गण उपस्थित हुए
0 टिप्पणियाँ