Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

जिला पंचायत सीईओ ने की पीएम जनमन अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा

जिला पंचायत सीईओ ने की पीएम जनमन अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा

अप्रारंभ और प्रगतिरत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुंगेली, 19 जुलाई 2025//   जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत एवं अप्रारंभ आवासों की प्रगति की समीक्षा की । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ, आर.ई .एस. के एस.डी.ओ. एवं सब इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिपं सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अप्रारंभ एवं प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

     जिला पंचायत सीईओ ने कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि हितग्राहियों को समय पर जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि योजना का लाभ उन्हें पूर्ण रूप से मिल सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ