विजय साहू अपने 28 वे जन्मदिन के अवसर में दो कदम का पौध रोपड़ कर सुरक्षा प्रदान किया
मुंगेली - ग्राम निरजाम के युवाओं में वृक्षारोपण के प्रति भारी जागरूकता हैं। ये जागरूकता लाने का श्रेय पुलिस आरक्षक श्री थंबेश्वर सिंह परिहार को जाता हैं। परिहार जी गांव में हरियाली लाने के उद्देश्य से ग्राम निरजाम में मां कर्मा वृक्ष मित्र समिति का गठन किया। समिति के द्वारा पूरे निरजाम गांव में बरसात में वृक्षारोपण कर सुरक्षा प्रदान किया। समय-समय पर जरूरत के हिसाब से निदाई, सुरक्षा, खाद, पानी भी दिया जाता हैं। इसी समिति के सदस्य रहे विजय साहू जो अपने जन्मदिन के अवसर में केक न काटकर श्री परिहार द्वारा तैयार किया गया कदम के पौधा को मित्रो के साथ मिलकर रोपड़कर सुरक्षा प्रदान करते हैं। पिछले दो वर्षों में ज्ञान सागर विद्या मंदिर निरजाम में चार कदम रोपे थे वह अब तैयार हो गए हैं। विजय साहू अपने 28 वे जन्मदिन के अवसर में शमशान घाट निरजाम में रोशन साहू, रवि साहू, देवलाल साहू, अजीत बाबू के साथ वृक्षारोपण कर सुरक्षा प्रदान किया। विजय साहू ने बताया कि श्री टी. एस. परिहार जी को प्रकृति से बहुत लगाव है वह हमेशा हमे मार्ग दर्शन करते हुए कहते है कि अपने पूर्वजों की स्मृति में,जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण करे। इसे हमारे आगे आने वाले पीढ़ी को लाभ मिलेगा। हमारे समिति के द्वारा सैकड़ों सदाबहार पेड़ लगाए जो हमें गर्मी के दिनों में छाया एवं पर्यावरण संतुलन बनाने में सहायक है। युवाओं से कहना चाहूंगा कि अपने जन्मदिन के अवसर में एक पेड़ जरूर लगाएं।
0 टिप्पणियाँ