Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन करमरी में तैयारी जोरो पर

 जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन करमरी में तैयारी जोरो पर

माकड़ी// शामपुर ज़ोन के अंतर्गत जोन स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम करमरी होना है मिली जानकारी के अनुसार क्रीड़ा प्रतियोगिता पूरे ब्लॉक भर के लिए सुनिश्चित तिथि से किया जाएगा इस क्रम में शामपुर जोन के अंतर्गत दिनांक 26-11-2024 से 28-11-2024  तक तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम करमरी में किया जाएगा बता दे कि शामपुर जोन का खेल पूरे जिले भर में एक अलग पहचान रहता है शामपुर जोन के चाहे जिस भी संकुल में खेल का आयोजन होता है वहा पर दिन का खेल देखने से लेकर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी दर्शकों की आपर भीड़ देखी जाती है इस जोन के वरिष्ठ शिक्षक हरीश कुमार सोरी ने बताया कि हमारे जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में  कुल पंद्रह प्राईमरी स्कूल व आठ माध्यमिक एवं एक स्वामी आत्मनद स्कूल शामपुर को शामिल किया गया है जिसमे लगभग पांच सौ प्रतिभागी बच्चे शामिल होने वाले है वही खेल मैदान बनाने में खास कर हरीश कुमार सोरी, श्रवण कुमार नाग, रामदेव कौशिक, नवीन कुमार उईके,धानेन्द्र ठाकुर, कुन्ती देशमुख, मायावती मरकाम, चारूमित्रा नेताम,, योगिता विश्वास, उमाशंकर साहू,गौरव सोरी, निर्मला नाग,धरम लाल नायक,काश्मीर तिर्की,लीला नेताम,सुश्री मुस्कान गुप्ता, घनश्याम यादव, देवलाल सोरी,गीता नायक समेत ग्रामीण जन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ